उत्तर प्रदेश के आगरा के केदारनाथ यात्रा मार्ग में गौरीकुंड में हुए लैंडस्लाइड में लापता 19 लोगों में सीकरी के मुलायम और खानुआ का रहने वाला साला विनोद भी शामिल हैं। गायब जीजा साले गौरीकुंड में माला तस्वीरों की दुकान लगाते थे। एकाएक हुए लैंडस्लाइड के वक्त वे दुकानों में ही सो रहे थे और उनकी दुकानें भी बह गईं। दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में हुए भूस्खलन में आगरा के रहने वाले जीजा और साले भी लापता हो गए हैं। जीजा का भाई भी वहां मौजूद था, लेकिन वो बच गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।