उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले मे पहले बेटे की शादी में बचे अरमान दूसरे बेटे की शादी में पूरे करने की मुंशीलाल की आस अधूरी रह गई। एक दिन पहले खुशी से खरीदारी करने निकले मुंशी लाल के लिए कार काल बन गई। कानपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर गुरुवार को हुए हादसे में मुंशी लाल ने जान गवां दी।आर्थिक स्थितियां कमजोर होने की वजह से वो कई अरमान पूरे नहीं कर सके थे। दूसरे बेटे सोनू का प्रेम विवाह था। इसके बावजूद मुंशीलाल खुश थे। वह अपने बचे हुए अरमान पूरे करना चाहते थे। घर में तैयारियां चल रही थीं। घर में फिल्मी गीतों पर परिवार के लोगों ने थिरकना शुरू कर दिया था।गुरुवार को भी मुंशी लाल शादी के लिए खरीदारी करने निकले और कार उनके लिए काल बन गई। सूचना मिलते ही घर पर चीख पुकार मच गई। बेटे सोनू को काफी देर तक पिता की मौत पर यकीन नहीं हो रहा था। वह काफी देर गुमसुम बैठा रहा। घर में मातम पसर गया।परिजनों ने पहले शादी आगे बढ़ाने की बात सोची लेकिन नाते-रिश्तेदारों से मशविरा करने पर पिता का शव घर आने से पहले ही शादी करने का निर्णय लिया गया। बेटे सोनू की शादी की रस्में एक दिन पहले ही पूरा कराकर शादी संपन्न कराई गई। देर शाम पिता का शव घर पहुंचते ही परिजनों व नव दंपती की चीख निकल पड़ी।कानपुर-आगरा नेशनल हाईवे पार कर रहे साइकिल पर सवार मुंशीलाल को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।