उत्तर प्रदेश उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि मिट्टी में मिल गया हत्यारा। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय उमेशपाल के हत्यारों को यूपी एसटीएफ ने जमींदोज किया है। एसटीएफ के जवानों को बहुत बधाई। पाठक ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि अपराधियों की कोई जाति धर्म नहीं होती है। कृपया इसका राजनीतिकरण नहीं करें। उन्होंने कहा कि यूपी से माफियाओं का सफाया हो रहा है। अपराधियों का साथ देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने भयमुक्त समाज बनाया है। अपराधियों को सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश नंबर एक है।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार भय मुक्त, अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को पूरा कर रही है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अपराधियों के पक्ष में खड़े विपक्ष के अपराध का निर्णय उत्तर प्रदेश की जनता करेगी।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों का यही हश्र होना था। मौर्य ने यूपी एसटीएफ को बधाई भी दी है।