नई दिल्ली के दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2023-24 में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए संभावित रैंक शनिवार को जारी की जाएगी। इस रैंक के आधार पर छात्रों को अपनी दाखिले की संभावना का पता चल सकेगा। छात्रों को यह रैंक डैश बोर्ड पर मिलेगी। इसके आधार पर छात्र अपनी प्राथमिकताओं में बदलाव कर सकेंगे। इसके बाद एक अगस्त को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के तहत पहली आवंटन सूची जारी की जाएगी। डीयू दाखिला डीन प्रो. हनीत गांधी ने बताया कि छात्रों के सीयूईटी स्कोर और कॉलेज-कोर्स चयन की प्राथमिकताओं के आधार पर शनिवार शाम पांच बजे संभावित रैंक जारी किया जाएगा। इसके लिए डीयू की ओर से छात्रों के डैश बोर्ड पर संभावित रैंक फीचर को जोड़ा जाएगा। छात्रों को मिली यह एक अस्थायी रैंक होगी। डैश बोर्ड पर अपनी रैंक को देखकर छात्र 29 व 30 जुलाई को अपनी वरीयताओं में बदलाव कर सकते हैं। प्राथमिकताएं स्वत: लॉक हो जाएंगी और आवंटन निर्धारण का आधार बनेगी। छात्रों ने जिन प्रोग्राम व कॉलेज के लिए आवेदन किया है उसके आधार व सीईयूटी स्कोर के आधार पर यह रैंक दी जाएगी। छात्र कोर्स की सीटों को देखकर अपने दाखिले की संभावना का आकलन कर सकेंगे। इसे इस तरह से समझा जा सकता है कि यदि किसी कोर्स में किसी छात्र को 10 हजार से ऊपर की रैंक मिली है तो वह उस कोर्स की विभिन्न कॉलेजों में उपलब्ध सीटों को देखकर अपनी सीट आवंटन का अंदाजा लगा सकते हैं। शनिवार को अपनी संभावित रैंक को देखने के लिए अपने डैश बोर्ड पर जाना होगा। इसके बाद प्राथमिकताओं में बदलाव के लिए दी गई विंडो पर जाकर पूर्व में दर्ज की गई कोर्स की प्राथमिकताओं को 30 जुलाई रात 11 बजकर 59 मिनट तक बदल सकते हैं। प्राथमिकताओं में बदलाव करने के बाद छात्रों को यह देखना होगा कि उनकीप्राथमिकताएं अपडेट व सेव हो गई हों।