दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़िया मौके पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं। दमकल अधिकारी ने बताया कि बूढ़पुर इलाके में रविवार दोपहर को तीन बजकर 10 मिनट पर केमिकल फैक्टरी के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद दमकल की 20 गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया गया है जो आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।