नई दिल्ली में रोहिणी इलाके में वित्तीय संस्थानों से ऋण और बैंकों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही थी। एक शिकायत की जांच करते हुए रोहिणी जिला साइबर सेल ने ठगी करने वाले दो सरगना सहित 11 लोगों को पकड़ा है। इनमें 9 महिला टेलीकॉलर शामिल हैं। आरोपी फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों से ठगी कर रहे थे। इनके कब्जे से पुलिस ने 8 डेबिट कार्ड, 4 पासबुक, 22 मोबाइल फोन, 28 सिम कार्ड और दो लैपटॉप जब्त किए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 18 मार्च को साइबर पोर्टल के जरिए रोहिणी जिला साइबर सेल को एक ठगी की शिकायत मिली। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह गूगल पर नौकरी की तलाश कर रहे थे। उसे एक बैंक में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी का विज्ञापन मिला। इसमें दिए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर रिया नाम की युवती ने उसकी निखिल से बात करवाई। निखिल ने उसे बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया और शिकायतकर्ता को पंजीकरण शुल्क, कमीशन के तौर पर बैंक खाते में पैसा जमा करने के लिए कहा। शिकायतकर्ता ने अलग-अलग तारीख में तीन किस्तों में 7498 रुपये जमा किए। उसके बाद से आरोपी उसकी कॉल को नजरअंदाज करने लगे। साइबर सेल की टीम उप निरीक्षक राखी के नेतृत्व में जांच के दौरान आरोपियों के नंबर की तकनीकी जांच की। पता चला कि आरोपी नंदनगरी, नांगलोई और रोहिणी सेक्टर सात में सक्रिय हैं। रोहिणी सेक्टर सात में आरोपियों की मौजूदगी का पता चलते ही पुलिस की टीम ने वहां एक मकान पर छापा मारा। जहां से पुलिस ने दो सरगना समेत 11 लोगों को पकड़ लिया। दोनों की पहचान इंद्रा एंक्लेव निवासी मोहम्मद इमरान अंसारी और नांगलोई निवासी शिव कुमार के रूप में हुई। पूछताछ में मोहम्मद इमरान अंसारी ने बताया कि शिव कुमार उसका साथी है। दोनों कई बीमा कंपनियों में काम कर चुके हैं। कम कीमत पर गुब्बारा सप्लाई करने का झांसा देकर ठगी उत्तरी जिला साइबर सेल ने कम कीमत पर गुब्बारे सप्लाई करने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी तीमारपुर के थोक गुब्बारा विक्रेता से 1.62 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली थी। आरोपी गुब्बारे के बड़े थोक विक्रेताओं की एक नकली फेसबुक प्रोफाइल बनाई और पूरे भारत के गुब्बारा कारोबारियों के कई ऑनलाइन समूहों में शामिल हो गया। वह समूह में सबसे कम बोली लगाकर सौदा पक्का करता था और कारोबारियों से अग्रिम भुगतान लेकर उसका नंबर ब्लॉक कर देता था। उसकी पहचान जवाहर नगर इंदौर मध्य प्रदेश निवासी शेखर मखीजा के रूप में हुई है। पुलिस को नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल के जरिए उत्तरी जिला साइबर सेल को एक शिकायत मिली। शिकायतकर्ता तीमारपुर निवासी फूल चंद ने बताया कि वह गुब्बारा व्यापारी हैं। उसने हरीश नाम से एक फेसबुक प्रोफाइल देखी। उसने खुद को एक गुब्बारा डीलर होने का दावा किया