राजस्थान की राजधानी में जयपुर के मनोहरपुर इलाके में स्थित एकलव्य एकेडमी क्लासेज फॉर लाइब्रेरी सेंटर की है। एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। प्रेमी ने एक कोचिंग सेंटर की छत पर छात्रा को बुलाया और उस पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, लेकिन कई दिन से प्रेमिका से बात नहीं होने पर प्रेमी छात्र नाराज था। इसी के चलते उसने छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद छत कूदकर मौके से फरार हो गया और फिर घर पहुंचकर जहर खा लिया।
गंभीर रूप से घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, प्रेमी छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है, उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वारदात जयपुर के मनोहरपुर इलाके में स्थित एकलव्य एकेडमी क्लासेज फॉर लाइब्रेरी सेंटर की है। अरनिया गांव की रहने वाली 23 साल की शोभा चौधरी कोचिंग में पढ़ती थी। इसी कोचिंग की लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए गठवाड़ी निवाली 25 साल का सुनील बागड़ी उर्फ सुरेंद्र मीणा भी आता था।
इस दौरान दोनों की जान-पहचान हो गई। बीते 10 दिन से शोभा कोचिंग नहीं आ रही थी। सुनील बार-बार उसे कॉल कर रहा था, लेकिन उसकी उससे बात भी नहीं हो पा रही थी। सुनील के ज्यादा कॉल करने पर शोभा ने उसे ब्लॉक कर दिया था। उसे डर था कि कहीं घरवालों इसका पता ना चल जाए। शोभा के ब्लॉकर करने के बाद 21 मार्च को सुनील ने उसकी सहेली को कॉल किया, लेकिन उसने शोभा से बात कराने से मना कर दिया।
शनिवार सुबह करीब 10 बजे शोभा अपने मामा के साथ कोचिंग पहुंची। उसने मामा से नीचे रुकने को कहा और एक फाइल लेने के लिए कोचिंग में चली गई। इसके बाद वह सीधे कोचिंग की छत पर पहुंची, जहां सुनील पहले से मौजूद था। करीब पांच मिनट बाद शोभा के चिल्लाने की आवाज आने लगे, कोचिंग के टीचर और बच्चे छत पर पहुंचे तो शोभा खून से लतपथ हालत में पड़ी हुई थी। सुनील ने उस पर चाकू से हमला कर दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
गंभीर हालत में उसे मनोहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया। इलाज के दौरान निम्स में उसकी मौत हो गई।
इधर, शोभा पर चाकू से हमला करने के बाद सुनील छत से कूदकर फरार हो गया। जहां से वह सीधे रायसर स्थित गठवाड़ी अपने घर पहुंचा और जहर खा लिया। जानकारी लगने पर परिजनों ने उसे भी निम्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।