इटावा के बसरेहर ब्लाक के बरलोकपुर गाँव मे चार दिन से लापता एक युवक का शव मिला हे बरालोकपुर गांव निवासी सचिन यादव (28) पुत्र अशोक कुमार यादव ट्रक चालक था। होली पर घर आया था। नौ मार्च की शाम को वह अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था फिर लौटकर नहीं आया। परिजन ने काफी तलाश की लेकिन, कुछ पता नहीं चला। चचेरे भाई अंशुल ने बताया कि 10 मार्च को सचिन की गुमशुदगी इटावा थाने में दर्ज कराई थी।टेलीफोन एक्सचेंज के पास कटी पड़ी लकड़ियों को लेकर गांव के कुछ लोगों में विवाद हो गया। वह भी मौके पर पहुंचा। इसी दौरान वह बंद पड़े टेलीफोन एक्सचेंज के अंदर गया तो सीवर टैंक खुला देखा। उसमें झांका देखा तो एक शव उतराता मिला। इसकी जानकारी तत्काल परिजनों और पुलिस को दी। शव को टैंक से बाहर निकलवाया। मौके पर मौजूद परिजनों ने शव की पहचान सचिन के रूप में की। सचिन के बाबा शिवकुमार ने बताया कि रविवार को उन्होंने खुद टेलीफोन एक्सचेंज में जाकर तलाश की थी। जिस सीवर टैंक में शव मिला है उसमें भी टार्च की रोशनी से देखा था लेकिन कुछ नहीं था। सोमवार सुबह शव मिलने से साफ है कि किसी ने रात में ही हत्या कर फेका हे परिजनो से पूछताछ की जा रही हे पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार हे आज कल दोस्ती ही भरी पड़ती हे