बिहार के मुजफ्फरपुर के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव में एक 23 साल के युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक का शव घर से पांच मीटर दूर एक पेड़ से लटका मिला। मृतक के परिजनों ने पड़ोस के एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान गांव के बिजली भगत के बेटे मनीष कुमार (23) के रूप में हुई है। घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम पसर गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी सिवाईपट्टी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया है।
मृतक के भाई अनीश कुमार ने बताया कि देर रात दोनों भाई डेरा चौक स्थित हार्डवेयर दुकान बंद कर घर आए थे। साथ में खाना खाकर सोने चले गए थे। इसी दौरान मनीष को पड़ोसी का कॉल आया। वह उसके साथ निकल गया। काफी देर होने के बाद उसने भाई को कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। पड़ोसी से बात हुई तो उसने बताया कि मनीष उसके साथ सो रहा है। सुबह घटना की जानकारी मिली। उसका शव आम के पेड़ पर लटका था। ग्रामीणों ने शव देखकर परिजनों को सूचना दी। अनिश ने पुलिस को बताया कि उसके भाई के जेब से 15 हजार रुपये और सोने की अंगूठी गायब थी।