उत्तर प्रदेश के उन्नाव ज़िले के कस्बे के चौधरी टोला निवासी दो छात्र शुक्रवार सुबह हाईस्कूल की परीक्षा देने नव चेतना इंटर कॉलेज हिलौली जा रहे थे। दोनों छात्रों को तेज रफ्तार डीसीएम ने रौंद दिया। मौके पर ही दोनों छात्रों की मौत हो गई।मृतक छात्र करण चौधरी (15) और अमित कटियार (17) दोनों रामादेवी चौरसिया विद्यालय के छात्र थे। मौरावां पुलिस ने चालक को 10 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा। मृतक छात्रों के परिजन ट्रक ड्राइवर और ट्रक मालिक को बुलाने पर अड़े रहे।डीसीएम ने कई किलोमीटर तक बाइक को घसीटा बाइक डीसीएम मे फसी रही मुख्य मार्ग मौरावां मोहनलालगंज को जाम कर दिया गया। पुलिस परिजनो को समझने का प्रयास कर रही हे बड़ी मुस्किलों के बाद जाम को खुलवाया जा सका परिजनो का बुरा हाल हे