. दरभंगा ज़िले के मब्बी थाना क्षेत्र के शिशो पंचायत के बेलौना गांव का है.जहां तीन हथियारबंद अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर सभी कर्मचारियों को पहले एक जगह खड़ा कर दिया .फिर सीधे कैश काउंटर से 1.40 लाख नगद लूट कर फरार हो गए .दहशत कायम करने के लिए लूट के दौरान दो राउंड फायरिंग भी की गई. पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई . घटना के बाद मब्बी थाने की पुलिस जांच में लगी है. दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने भी घटना की पुष्टि की है.
अपराधियों के पिस्टल के वार से घायल कर्मचारी गुलाब लाल पंडित ने बताया कि वह गेट के पास काम कर रहे थे. तभी तीन अपराधी पहुंचे और हथियार दिखा सभी को डरा दिया. उसके बाद सर पर पिस्टल के बट से भी मारा. जिसमें सर फट गया. फिर सभी को पिस्टल दिखाकर एक जगह कर दिया और फायरिंग भी की.कैश काउंटर से 1.40 लाख रुपया लेकर फरारा हो गए .वही कंपनी के मैनेजर शहवाज खां ने बताया की वह अपने कर्मचारी से डिलीवरी करने के बाद जमा हुए नगद का हिसाब कर रहे थे उसी दौरान यह घटना हुई .