उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अटसू नगर पंचायत में बनी गोशाला में बीमारी के चलते मंगलवार देर रात एक गाय ने दम तोड़ दिया। गाय की मौत की जानकारी पर रात में गोशाला पहुंचे हिंदू संगठन के लोगों ने जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने नगर पंचायत ईओ की जमकर क्लास लगाई। साथ ही हिंदू संगठनों को समझा कर शांत कराया। यही नहीं उनकी मांग पर देर रात गाय का पोस्टमार्टम भी करवाया।
नगर पंचायत अटसू के आंबेडकर नगर में स्थित गोशाला में करीब 42 गाय का पालन होता है। उसकी देखरेख के लिए नगर पंचायत ने केयर टेकर के रूप में कप्पन को नियुक्त किया है। मंगलवार की देर रात गोशाला में बीमारी के चलते एक गाय की मौके पर ही मौत हो गयी। गाय की मौत की खबर सुनकर नगर के सभासद सहित विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल वालों ने गोशाला पहुंचकर गाय का पोस्टमार्टम करवाने के लिए मांग रख कर हंगामा काटना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही रात में गोशाला पहुंचे एसडीएम अजीतमल राकेश कुमार गोशाला में मृत पड़ी गाय देख भड़क गए, उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत विजय कुमार की फटकार लगाई। साथ ही मौके पर मौजूद रजिस्टर भी चेक किए। एसडीएम ने आक्रोशित हिंदूवादी संगठन के लोगों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया। साथ ही उनकी मांग पर रात में ही पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर उसका पोस्टमार्टम कराया। इसके उपरांत गाय का नहर के किनारे गड्ढा खोदकर दाहसंस्कार करवाया। उपजिलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया गोशाला में एक गाय की बीमारी के चलते मौत हो गई है, जिसका पोस्टमार्टम कराकर दाहसंस्कार कराया गया है।