उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पार्षद ने पानी की समस्या को लेकर अभियंता के कार्यालय पहुंची, जहां उन्होंने अभियंता की आरती उतारी और इसके बाद पानी मांगा। कई शिकायतों के बाद भी ट्यूबवेल की खराब मोटर की मरम्मत न होने से नाराज वार्ड-14 जूहीगढ़ा के स्थानीय पार्षद ने गुरुवार को अधिशासी अभियंता की आरती उतारकर जनता के लिए पानी मांगा। ट्यूबवेल की मोटर पिछले सात दिन से खराब है।
यहां से जूहीगढ़ा, बम्बुरहिया और राखी मंडी इलाके में जलापूर्ति होती है। इधर, पाइप लाइन शिफ्टिंग के चलते गंगा बैराज से भी आपूर्ति बंद है, जिससे पेयजल संकट खड़ा हो गया है। स्थानीय पार्षद शालू कनौजिया ने जोन-3 के अधिशासी अभियंता आरके यादव से कई बार शिकायत की लेकिन मोटर की मरम्मत नहीं हुई। इस पर पार्षद ने गुरुवार को अधिशासी अभियंता के कार्यालय में पहुंचकर उनकी आरती उतारी और प्रसाद चढ़ाया।