उत्तर प्रदेश के कानपुर में गर्मी के साथ कोरोना संक्रमण के फैलाव ने गति पकड़ ली है। बुधवार को 31 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस 118 हो गए हैं। कोरोना संक्रमण सीएमओ दफ्तर, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के परिसर तथा कांशीराम अस्पताल में घुस गया है। मेडिकल कॉलेज परिसर के फैकल्टी सदस्य, सीएमओ कार्यालय के कर्मचारी, कांशीराम अस्पताल के टेक्नीशियन में संक्रमण की पुष्टि हुई है।कोरोना के नौ संक्रमित होम आइसोलेशन में ठीक हो गए हैं। बुधवार को 2689 लोगों की सैंपलिंग करके जांच की गई। सीएमओ की टीमों ने 2637 लोगों की सैंपलिंग की। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रबायोलॉजी विभाग ने 34 सैंपल की जांच की है। कोरोना के नए संक्रमित कल्याणपुर, नौबस्ता, नवाबगंज, केपीएम, हरजेंदरनगर आदि इलाकों में भी मिले हैं। इससे नवाबगंज, हरजेंदर, कल्याणपुर आदि इलाके कोरोना हॉट स्पॉट बन रहे हैं। पहली और दूसरी लहर में भी ये हॉट स्पॉट रहे हैं। इसके अलावा पांच संक्रमित दूसरे जिलों के हैं। नगर में जांच कराने की वजह से कोविड पोर्टल पर कानपुर के खाते में आ गए हैं।