उत्तर प्रदेश के कानपुर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज परिसर निवासी दुधमुंही बच्ची और उसकी मां सहित 30 और लोग कोरोना संक्रमित हो गए। नगर में कोरोना की मौजूदा लहर में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 143 हो गई है, जबकि अब तक 94849 लोगों में इसकी पुष्टि हो चुकी है। डॉक्टरों ने इससे बचाव के लिए मास्क पहनने, सार्वजनिक स्थानों में जाने से परहेज करने, सामाजिक दूरी बनाने, सेनेटाइजेशन आदि पर जोर दिया है।मेडिकल कॉलेज के परिसर में रहने वाली 31 वर्षीय महिला और उसकी एक साल की बच्ची में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसी तरह रतनपुर, पनकी निवासी तीन साल की बच्ची, मन्नीपुरवा निवासी आठ साल के बच्चे हरजेंदरनगर निवासी सात साल के बच्चे सहित 30 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। कल्याणपुर, नवाबगंज, घाटमपुर, पतारा, भीतरगांव में सवार्धिक मरीज मिले मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की आशंका में 2437 लोगों के नमूने लिए गए। इनमें से 1299 लोगों की एंटीजन किट से जांच हुई, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। अन्य 1173 नमूनों की आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है।
Very interesting information!Perfect just what I was searching
for!Leadership