उत्तर प्रदेश के हरदोई ज़िले मे भी कोरोना ने अपने पावों फैला लिए हे कोरोनावायरस को लेकर लोग पूरी तरह से लापरवाही बरत रहे हैं। जिसका खामियाजा दिन पर दिन संकट की ओर गहराता चला जा रहा है। हरदोई में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में सात और लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। जिले में एक्टिव केस 23 हो गए हैं। कोरोना सैंपलिंग के प्रभारी डॉ. सीबी सिंह ने बताया कि सभी मरीजों को होम आइसोलेट कराया जा रहा है। वहीं इनसे संबंधित या संपर्क में आने वाले लोगों की सैंपलिंग कराई जाएगी। ताकि कोरोना की बढ़ती हुई रफ्तार को रोका जा सकेगा। लोग सावधान नहीं हो रहे हे इसीलिए केसो मे बद्दोतरी हो रही हे