उत्तर प्रदेश के कानपुर ज़िले मे एक बार फिर कोरोना रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा हे पीएचसी के डाक्टरों समेत 14 लोग पॉज़िटिव पाये गए हे कानपुर में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरजेंदरनगर की प्रभारी 40 वर्षीय महिला डॉक्टर समेत चार नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें तीन महिलाएं हैं। श्यामनगर निवासी महिला डॉक्टर में चार दिन पहले कोरोना के लक्षण उभरे थे।एंटीजन टेस्ट से तीन में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें जरौली का 19 वर्षीय युवक, विनायकपुर की 35 वर्षीय महिला, नौबस्ता बैरी बिठूर रोड की 20 वर्षीय युवती शामिल है। जिला समेत 13 स्थानों पर 14 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 11 महिलाएं हैं। रैपिड रिस्पांस टीम प्रभारी डॉ. गौरव त्रिपाठी ने बताया कि संक्रमित डॉक्टर के परिवार के सदस्यों समेत स्वास्थ्य केंद्र के 11 स्टाफ की सैंपलिंग करा ली गई है। कोरोना संक्रमित विनायकपुर, जिला जेल, वर्ल्ड बैंक बर्रा, कुरसवां, स्वरूपनगर, सुतरखाना, आजादनगर, काकादेव, गीतानगर, यशोदानगर, श्यामनगर, जरौली, नौबस्ता बैरी बिठूर रोड में मिले हैं संक्रमितों के हलके लक्षण हैं। लोगों से अपील है कि मास्क लगाकर बाहर निकलें। इससे लोग पिछले दो सालो से परेशान हे आर्थिक व मानसिक शारीरिक सभी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हे