उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में भी कोरोना वायरस ने अपना प्रभाव दिखाने लगा है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। शुक्रवार को एक और कोरोना संक्रमित मिला है। हालत गंभीर होने पर उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जिले में एक्टिव केस अब जहां छह हो गए है तो वहीं मेडिकल कॉलेज में भर्ती गंभीर मरीजों की संख्या भी अब दो हो गई है।
धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण जिले में गंभीर रूप लेता जा रहा है। सबसे पहले जिले के चार लोग गैर जनपदों में संक्रमित मिले थे। इसके दो दिन बाद ही जिले में हुई जांच में दो संक्रमित मिले। अगले ही दिन फूलपुर क्षेत्र की एक 55 वर्षीय महिला की वाराणसी के निजी अस्पताल में हुई कोरोना जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई