मेरठ समाचार उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में देशभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। कोविड-19 के सब-वेरिएंट जेएन-1 के मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के बुधवार को दो मामले मेरठ के आसपास के जिलों बुलंदशहर और गाजियाबाद में मिले, जिससे खतरा बढ़ा है। ऐसे में एहतियात बरतने की जरूरत है। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है। एहतियात बरतनी चाहिए, वैसे भी सामान्य बीमारियों को लेकर भी बचाव करते हैं। उन्होंने कहा कि मेरठ का स्वास्थ्य विभाग हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
जरूरत हुई तो निगरानी प्रणाली को और मजबूत किया जाएगा। एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब के प्रभारी डॉ. अमित गर्ग ने बताया कि लैब में हर रोज 10-12 सैंपलों की कोरोना की जांच होती है। किसी को कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है। कोरोना को लेकर फिर से चर्चा इसके नए सब वेरिएंट जेएन-1 को लेकर है। इसका सबसे पहला केस अगस्त में पाया गया था। यह धीरे-धीरे 36 से 40 देशों में फैल गया। कोविड के चलते मौतों की भी सूचनाएं आ रही हैं। हालांकि जिनकी मौत हुई है, वे पहले से कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। पुलिस मामले की जांच कर रही हे