गया जिला कोविड हॉटस्पॉट बनकर उभर रहा है। यहां 12 विदेशी नागरिकों के बाद अब पांच स्थानीय लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मंगलवार को गया जिले में पांच लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। इसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। सिविल सर्जन डॉक्टर रंजन कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक, गया जिले में कोरोना वायरस के पांच नए केस मिले हैं। मंगलवार को आई कोविड जांच रिपोर्ट में डुमरिया प्रखंड के पांच लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। पांचों संक्रमित स्थानीय निवासी हैं और बीमार होने पर अस्पताल में इलाज कराने आए थे। इलाज के दौरान उनके सैंपल लेकर कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए थे।
बता दें कि अब गया में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। इससे पहले बोधया में रविवार और सोमवार को 12 विदेशी नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। ये लोग तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के टीचिंग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हैं।