उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में दुष्कर्म के विरोध में ईंट से कूंची गई युवती की इलाज के दौरान सोमवार भोर कानपुर हैलट में थम गई। परिवार के सदस्यों में गम के साथ नाराजगी भी रोष भी व्याप्त है। वे लोग घटना में और भी लोगों के शामिल होने का आरोप लगा रहे हैं। मामले की उच्चस्तरीय जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में दुष्कर्म और हत्या की धाराएं बढ़ाई हैं। राधानगर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली हिंदू युवती (19) परिवार के साथ अहमदाबाद में रहती थी। परिवार के साथ बिंदकी कोतवाली क्षेत्र स्थित फरीदपुर स्थित गेस्ट हाउस 22 जून को शादी समारोह में शामिल होने आई थी। वह रात को लापता हो गई थी। फरीदपुर स्थित निर्माणाधीन मकान से युवती 23 जून की सुबह लहूलुहान मिली थी। कानपुर हैलट के आईसीयू वार्ड में युवती भर्ती थी। वहां इलाज दौरान युवती की मौत हो गई। दुष्कर्म के बाद युवती को ईंट से हमला किया गया था। मृतका के मामा ने आरोप लगाया कि घटना में और भी लोग शामिल हैं पुलिस ने एक आरोपी सोनू उर्फ सिकंदर अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ नहीं की, वरना अन्य आरोपियों के नाम सामने भी आ सकते थे। घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी और फरार आरोपी पकड़े जाए, जिसके बाद ही भांजी को न्याय मिल सकता है। हत्यारोपी को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाने की मांग की है। एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की धारा बढ़ाई गई है। घटना की जांच चल रही है। किसी और की भूमिका सामने आई, तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को हत्या के प्रयास और दुष्कर्म में जेल भेजा जा चुका है बहाने से युवती को ले जाने के बाद दुष्कर्म और हत्या की घटना से लोगों के बीच दहशत का माहौल है। मामले में पुलिस की ओर से रासुका की कार्रवाई की जा सकती है। करीब एक साल पहले जहानाबाद में ऐसी ही घटना हुई थी। कोचिंग छात्रा को बाइक से युवक जंगल ले गया था। दुष्कर्म के बाद ब्लेड से युवती को काटकर हत्या कर दी थी। दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या में लव जिहाद का मामला सामने आया है। मृतका के मामा ने बताया कि आरोपी सिंकदर सोनू बनकर भांजी से बातचीत करता था। उसने भांजी को प्रेम जाल में फंसा रखा था। इसका पता लगने पर भांजी ने बातचीत बंद कर दी थी। तभी उसने योजना के तहत भांजी के साथ दुष्कर्म किया और हत्या कर दी। उधर, विहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने बताया कि यह घटना लव जिहाद के तहत की गई है। घटना में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस को गिरफ्तार करना चाहिए। ऐसा नहीं करने हिंदू संगठन सड़क पर आने को मजबूर हो जाएंगे। आरोपियों का प्रतिष्ठान, कारोबार, संपत्ति सीज की जाए और घर में बुलडोजर चलवाया जाए। पुलिस-प्रशासन को युवती के मौत के बाद परिजनों के बीच व्याप्त आक्रोश का आभास है। परिवार कहीं भी शव रखकर जाम लगा सकता है। आशंका के चलते कई थानों का फोर्स चौकन्ना है। घटनास्थल बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में दूसरे थानों का फोर्स पहुंचा है। इधर, युवती के गांव में भी पुलिस की आवाजाही बनी रही। युवती को मरणासन्न हालत में देखकर मजदूरों ने पुलिस को सूचना दी थी। युवती के सिर में गंभीर चोट लगी थी। इससे वह बेहोशी हालत में थी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को जिला अस्पताल ले गई। डॉक्टर ने युवती को कानपुर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही हे
You must participate in a contest for among the finest blogs on the web. I will suggest this web site!
Simply desire to say your article is as surprising. The clearness in your post is simply cool and i can assume you’re an expert on this subject. Fine with your permission allow me to grab your RSS feed to keep up to date with forthcoming post. Thanks a million and please keep up the rewarding work.