इटावा हर जगह अफसरो का यही हाल हे लोग परेसान होते रहते हे सीता पत्नी स्व. गौरव निवासी आनेपुर भरथना ने तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित इटावा संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम अवनीश राय को पीड़ा बताई। बताया कि 2017 में पति की मृत्यु हो गई थी। वरासत दर्ज कराने के लिए सात फरवरी 2021 को ऑनलाइन आवेदन किया था लेखपाल से वरासत में अपना नाम दर्ज कराने की मांग की तो उसने रुपये मांगे। रुपये नहीं दे सकीं तो गलत तरीके से वरासत में सास का नाम दर्ज कर दिया। एक पीड़ित महिला ने गुहार लगाई की उसकी जमीन उसके नाम पर हो जाए वह तहसील के चक्कर लगा रही हे