उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर ककोर तिरंगा मैदान में महिला सम्मेलन का आयोजन है। यहां काले कपड़े में शामिल होने पहुंची छात्राओं को सुरक्षाकर्मियों ने पंडाल में घुसने नहीं दिया। उन सभी को वापस लौटा दिया गया। इस दौरान छात्राओं ने सुरक्षाकर्मियों से विनती भी की, लेकिन वजह न स्पष्ट करते हुए उन्हें बाहर रहने के लिए कह दिया गया। हालांकि इसके बाद जांच पड़ताल कर उन्हें जाने दिया गया है। बता दें कि कहीं न कहीं पुलिस प्रशासन कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह तलाश के विरोध प्रदर्शन को लेकर ज्यादा अलर्ट मोड़ पर है। बता दें कि सीएम योगी के कार्यक्रम स्थल पर होनी वाले नारी शक्ति वंदन विशाल महिला सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर भाजपा महिला विंग ने पूरी ताकत लगा रखी है। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनीता गुप्ता ने बताया कि मोदी सरकार ने महिला आरक्षण बिल पास कर जो महिलाओं का सम्मान किया वह किसी दल ने नहीं किया। इसके साथ ही महिलाओं के लिए बहुत सी जन कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित किया है।