उत्तर प्रदेश के चित्रकूट मानिकपुर-प्रयागराज रेल मार्ग पर बरगढ़ रेलवे स्टेशन के आउटर पर चलती ट्रेन से गिरे युवक की मौत हो गई। युवक बिहार के पूर्वी चंपारण केसरिया डीह का निवासी था। भाई ने बताया कि वह ट्रेन से झांक रहा था। सिग्नल के खंभे से सिर टकरा गया था। संदीप कुमार ने बताया कि उसका भाई अजय कुमार (25) और उसके तीन दोस्त मुंबई काम करने ट्रेन से जा रहे थे। दोस्तों ने बताया कि बरगढ़ के पास अजय ट्रेन की गति धीमी होने पर डिब्बे के दरवाजे से बाहर झांककर देख रहा था। इसी दौरान सिग्नल के खंभे से उसका सिर टकरा गया और वहीं पर अजय गिर पड़ा था। इसकी सूचना जीआरपी को दी गई। जीआरपी प्रभारी दिलीप मिश्रा ने बताया कि परिजनों को सूचना देकर रविवार को पोस्टमार्टम कराया गया है। अजय तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था।