उत्तर प्रदेश के चित्रकूट मे सोमवार को यूथ कांग्रेस के क्षेत्रीय अध्यक्ष विक्की पांडेय के नेतृत्व मेंं कार्यकर्ताओं ने चित्रकूट तीर्थ स्थान पर विकास कार्य न कराने के आरोप लगाकर प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री ने नाम भेजे गए पत्र में आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश सरकार चित्रकूट तीर्थ स्थान पर विकास कार्य कराने के लिए कई बार वादे किया। इसके बाद भी यहां का विकास नहीं कराया।सडक़ जगह जगह उखड़ी पड़ी है। तीर्थ स्थानों बिजली पानी की समस्या बनी रहती है।इस मौके पर राजेश पांडेय, रामेश्वर कुमार, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।तीर्थ स्थल चित्रकूट में सही तरीके से विकास कार्य न कराए जाने के विरोध में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जानकीकुंड के पास प्रदर्शन कर विरोध जताया।लगभग दो घंटे तक बैठने के बाद प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा।