चित्रकूट समाचार उतर प्रदेश के चित्रकूट जिला की घटना है मध्य प्रदेश क्षेत्र के पन्ना जिले के थाना धरमपुर के कटर्रा निवासी पुत्र कौशल ने बताया कि मां विद्या देवी उर्फ रामप्यारी (40) चार महीने से मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं। मंगलवार की शाम को वह बिना बताए घर से निकलकर अतर्रा रेलवे स्टेशन में किसी ट्रेन में बैठकर जा रही थी।
ट्रेन जैसे ही ओहन स्टेशन के आउटर पर पहुंची अचानक वह ट्रेन से गिर गई। इसके चलते उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची। महिला के पास से मिले कागजात के आधार पर परिजनों को सूचना दी। यह सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका के दो पुत्र हैं। पति की बीमारी के चलते पहले ही मौत हो चुकी है। पुलिस मामले की जॉच कर रही है