चित्रकूट समाचार उत्तरप्रदेश के चित्रकूट मे लोकसभा चुनाव कि तारीख तय हो गयी हे चित्रकूट जिले मे पाचवे चरण मे होगा मतदान अब ये बात भी खत्म कि कब होगे चुनाव निर्वाचन आयोग ने सभी जगह कि तरीखे व कौन कौन से चरण मे होगे ये भी तय कर दिया हे चुनाव आयोग के आदेश के बाद जिले में चुनावी हलचल बढ़ गई है। बांदा-चित्रकूट लोकसभा सीट के लिए पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा। जिला प्रशासन इसकी तैयारियों में जुट गया है।
डीएम अभिषेक आनंद ने पत्रकार वार्ता ने बताया कि जिले की दो विधानसभा सीट लोकसभा सीट में शामिल हैं। चित्रकूट जिले के सात लाख 36 हजार से अधिक मतदाता 20 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जिले में 851 बूथ हैं। जिनमें सुविधाओं की जानकारी की जा रही है। जिले में पांचवें चरण में मतदान होना है। इसके लिए तीन मई तक नामांकन होगा। आज शनिवार से ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
ऐसे में कोई नया कार्य नहीं होगा। पुराने स्वीकृत कार्य संचालित होते रहेंंगे। चुनाव के दौरान सोशल मीडिया में अफवाह व गलत खबर चलाने वालों पर नजर रखने के लिए समिति बनी है। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी अफवाह व खबर को मोबाइल या कंप्यूटर से बिना सोचे समझे आगे बढ़ाने का काम न करें। किसी मामले में कोई परेशानी या असमंजस हो तो सहायक रिटर्निंग आफीसर को सूचना दें