चित्रकूट समाचार उत्तर प्रदेश के चित्रकूट मे लोक सभा चुनाव को लेकर अधिकारियों ने बैठक की कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम अभिषेक आनंद ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। प्रभारी अधिकारी और सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किए जा चुके हैं। बताया कि बांदा-चित्रकूट संसदीय क्षेत्र में चित्रकूट जिले की दो विधानसभा हैं, जिनकी मध्य प्रदेश की सीमा भी मिलती है।
सतना डीएम ने कहा कि दोनों प्रांतों के पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों को सामंजस्य के साथ यह चुनाव भयमुक्त माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है। एसपी सतना आशुतोष गुप्ता, एडीएम वंदिता श्रीवास्तव, अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, एसडीएम सदर सौरभ यादव, एसडीएम न्यायिक पंकज वर्मा, मऊ राकेश कुमार पाठक, सीओ सदर हर्ष पांडेय, राजापुर सीओ निष्ठा उपाध्याय व क्षेत्राधिकारी यातायात राजकमल भी मौजूद रहे।