उत्तर प्रदेश के चित्रकूट। निमंत्रण कर वापस लौट रहा ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें चालक समेत एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। हालत गंभीर होने पर राहगीरों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना बुधवार की शाम कर्वी कोतवाली अंतर्गत देवांगना घाटी के पास हुई। बताया गया है कि अमानपुर बेड़ी पुलिया निवासी ई-रिक्शा चालक रामदास (30) व पडर्ाी घाटी रैपुरा निवासी तिजिया (35) उसका पुत्र संजय (10) व पुत्री आशा (13) नया पुरवा बहिलपुरवा गांव बुधवार की दोपहर निमंत्रण करने गए थे। वहां से वह शाम को ई-रिक्शा से वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह देवांगना घाटी के पास पहुंचे तो ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके चलते सभी लोग गिरकर घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।पुलिस मामले की जांच कर रही हे