चित्रकूट समाचार उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले मे बीमारी अपने पाँव फैला चुकी हे जिसकी चपेट मे कई लोग आ गए हे जिसमे तीन लोगो की मौत हो गयी हे बाकी के लोग भर्ती हे मौसम में बदलाव के चलते इन दिनों खांसी-जुकाम व बुखार के मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। गुरुवार को कर्वी कोतवाली अंतर्गत माफी कर्वी निवासी दुर्गा प्रसाद (70) को नाती सोनू ने बुखार व पेट दर्द के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
राजापुर थाना क्षेत्र के सिकरी निवासी शकुंतला देवी (30) को पति मुन्ना व कर्वी कोतवाली के सदर बाजार निवासी शिवकुमार शर्मा (70) को पुत्र राजकुमार ने बुखार व पेट दर्द के चलते बुधवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया परिजन बिना बताए ही शवो को घर ले गए इसके अलावा कुछ लोग खांसी -बुखार की वजह से भर्ती हे where is chitrakut