उत्तर प्रदेश के चित्रकूट मे महिला की आवाज निकाल एसपी बनकर ठगी करने वाले आरोपी को एक साथी के साथ पुलिस ने दबोच लिया है। दूसरा आरोपी 71 लाख की ठगी करने वाला है। इनके कब्जे से बोलेरो भी बरामद हुई है।। आरोप यह भी लगाया कि आरोपी ने उससे महिला की आवाज में खुद को चित्रकूट का एसपी बनकर बात की। जिसमें भरोसा दिलाया कि उसकी बहन को जल्द तलाश लिया जाएगा, लेकिन धीरु जो कहे उसे पहले कर दीजिए।
ऑनलाइन अपने खाते में रुपये ट्रांसफर कराए। इस मामले में थाना पुलिस टीम के अलावा एसओजी व साइबर टीम ने जांच पड़ताल कर बुधवार की सुबह लबेद मऊ गांव के पास से धीरु को दबोच लिया। उसके साथ लबेद गांव का ही बबलू सिंह भी पकड़ा गया। एसपी ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ में धीरू ने अपना जुर्म कबूल किया और बबलू के बारे में पता चला कि उसने कौशांबी जिले के एक निवासी से टोल का ठेका दिलाने के नाम पर 71 लाख की ठगी की है। इसके खिलाफ भी मऊ थाने में रिपोर्ट दर्ज है। बबलू को पुलिस ने पकड़कर गहन पूछताछ की है।
कई लोगों को यह नौकरी व ठेका दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी कर चुका है एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि मऊ के गढवा गांव निवासी अर्जुन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बहन खो गई है। उसे ढूंढने के लिए पुलिस को दिलाने के नाम पर लबेद मऊ हाल मुकाम कसहाई रोड कर्वी निवासी धीरज सिंह उर्फ धीरू ने 62 हजार रुपये ले लिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हे