चित्रकूट मे बिजली विभाग की मांगो को लेकर बिजली कर्मचारियो ने धरना प्रदर्सन शुरू किया हे जिससे बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गयी हे चित्रकूट के धुस मैदान स्थित पावर हाउस के सामने धरना दिया। इससे बिजली की आपूर्ति पर प्रभाव पड़ रहा है। गुरुवार की सुबह 9 बजे से पहाड़ी, दोपहर 11 बजे कसहाई व मानिकपुर सुबह 6 बजे से विद्युत फीडर में खराबी आने से इन क्षेत्रों के गांवों बिजली की आपूर्ति बंद है। इससे ग्रामीण परेशान है। पहाड़ी क्षेत्र के नांदी, बूढ़ा सेमरवार, देकवल, सिधौली आदि गांव में बिजली की आपूर्ति बंद है।शहर में शंकर बाजार में बिजली के तार में फाल्ट होने से बिजली की सप्लाई बंद रही।बिजली कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं।अवर अभियंता रमाशंकर गुप्ता ने कहा कि 16 मार्च तक रात दस बजे तक कार्य बहिष्कार रहेेगा, यदि इसके बाद भी मांगें नहीं मानी जाएगी तो अनिश्चित कालीन हड़ताल की जाएगी लिखित समझौते के बाद भी मागे नहीं मनी गयी इसीलिए कर्मचारियो ने ये निर्णय लिया हड़ताल शुरू कर दी हे