चित्रकूट समाचार उत्तर प्रदेश के चित्रकूट मे सदर कोतवाली अंतर्गत भैरों पागा निवासी सपा के जिला महासचिव राधेश्याम निषाद ने बताया कि उसके बेटे अनमोल (23) ने अज्ञात कारणों के चलते मंगलवार की रात्रि अपने कमरे में रस्सी से फंदे पर झूल गया। थोड़ी देर बाद जब परिजनों देखा तो उसे नीचे उतारा और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनमोल लोडर चलाने का काम करता था। वह तीन भाई व दो बहनों में पांचवें नंबर का था। मां बुटुआ देवी का रो-रोकर हाल बेहाल है। पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया।
मृतका की बुआ राजकुमारी व बहन अर्चना निषाद ने रोते हुए बताया कि अनमोल अक्सर उनसे वीडियो कॉल पर बातचीत करता था। मंगलवार की शाम को भी उसने वीडियो कॉल की। उसने फंदा दिखाया और कहा कि वह लटकने जा रहा है। पहले इसे मजाक माना, लेकिन कुछ देर में इसे गंभीरता से लेकर उसे मना किया और फोन काटकर उसकी मां बुटुवा देवी व पिता राधेश्याम को फोन लगाकर जानकारी दी।
मां ने बताया कि वह आनन फानन कमरे में पहुंची लेकिन तब तक अनमोल फंदे पर लटक चुका था। किसी तरह आसपास के लोगों की मदद से उसे फंदे से नीचे उतारा और अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने मृत होने की पुष्टि की। पुलिस मामले की जांच कर रही हे