चित्रकूट समाचार उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले मे चोर दिन दहाड़े एक नगदी व जेवर ओर दस्तावेजो से भरा बेग छीनकर भाग रहे थे तभी पुलिस ने शातिर चोरो को पकड़ लिया चित्रकूट जिले की सीमा से सटे मध्य प्रदेश के मझगवां कस्बे में दिनदहाड़े तमंचे के बल पर नकदी और दस्तावेज से भरा बैग लूटकर भाग रहे बाइक सवार चार शातिरों को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया। इनके पास से लूटी गई नकदी, बैग, दस्तावेज के साथ दो बाइक, तमंचा व मोबाइल आदि एमपी पुलिस ने बरामद कर लिया। इसमें से तीन ललितपुर के रहने वाले हैं।
थाना प्रभारी मझगवां आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया कि पुलिस टीम को नियमित तौर पर बैंक एटीएम चेकिंग के लिए कस्बे में निकली थी। इसी दौरान मध्यांचल ग्रामीण बैंक के सामने पुलिस टीम को शाेर सुनाई दिया। जानकारी की तो पता चला कि कुछ बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाश बाइक से कोठी की तरफ भागे हैं। पुलिस टीमों ने शातिरों का पीछा किया। बाइक सवार चार शातिरों को दबोचने में कामयाबी हासिल की।
इसमें बाबूपुर सतना निवासी नीलू बहेलिया, ललितपुर जिले के महरौनी सिंगेपुर निवासी राजेंद्र पारधी, संजय पारधी व राहुल पारधी हैं। तीनों मौजूदा समय अमौधा जिला सतना में रह रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि लुटेरों के कब्जे से पीड़ित के दस्तावेज व 2500 रुपये बैग सहित बरामद कर लिया है। चोरो को थाने मे बंद कर पूछताछ जारी हे पुलिस मामले की जांच कर रही हे