उत्तर प्रदेश के चित्रकूट शहर कर्वी कोतवाली अंतर्गत तरौंहा निवासी रामप्यारी (70) को बुखार आ रहा था। उपचार के लिए परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा अस्पताल में बुखार, जुकाम, खांसी व उल्टी दस्त से ग्रसित आठ मरीज भर्ती हुए। इसके अलावा कलवारा बुजुर्ग निवासी अवधेश की दो वर्षीय पुत्री रोशनी, मुस्लिम पुरवा निवासी लखन (45), कपना निवासी रामऔतार (35), पडरी निवासी विजय कुमार का चार वर्षीय पुत्री ऋषि, हिनौता माफी निवासी कौशिल्या (30), मनोहरगंज निवासी सावित्री (22) व खरसेड़ा निवासी जानकी (40) व कालुपूर निवासी विद्या देवी (32) को जुकाम, खांसी, बुखार व उल्टी दस्त के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।