चित्रकूट समाचार उत्तर प्रदेश के चित्रकूट मे बीमारी के चलते एक व्रद्धा की मौत हो गयी मौसम के वजह से बीमारिया फ़ेल रही हे मौसम में उतार-चढ़ाव से खांसी-जुकाम और बुखार के मरीज बढ़ रही है। मध्य प्रदेश के नया गांव क्षेत्र के जानकीकुंड के पास रहने वाली ज्ञानमती (65) को बुखार होने पर बेटे राजेंद्र गुप्ता ने शनिवार की सुबह भर्ती कराया। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव को अपने घर ले गए।
इसके अलावा कर्का पड़रिया निवासी तेजबली का दो माह का पुत्र अभिलास, पडऱी निवासी विनीत की दो वर्षीय पुत्री हिमांशी, बरद्वारा निवासी शांति देवी (30), कोलगदहिया निवासी रामप्रकाश (25), गांधीनगर निवासी शिवपाल (35), रंपुरिया अव्वल निवासी राकेश का पांच वर्षीय पुत्र छोटू, गढ़ीवा निवासी रामप्यारी (40), चकजाफर निवासी किशन (18) व रैपुरा निवासी बद्री प्रसाद (45) को बुखार व खांसी-जुकाम के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।