उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में मऊ। थाना अंतर्गत अहिरी गांव में किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने घटना का खुलासा किया है। हत्यारा मृतक का एक भांजा व दो भतीजे निकले। तीनोंने खेत की भूमि के विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है। थाना क्षेत्र के अहिरी गांव में 18 सितंबर की रात को खेत के पास सो रहे किसान रामबालक की हत्या चार पहिया वाहन से आए कुछ लोगों ने डंडों से पीटकर कर दी थी। इस मामले में एसपी वृंदा शुक्ला ने घटना स्थल पर पहुंचकर थानाध्यक्ष को जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। शुरु से इस मामले में परिवारिक रंजिश का मामला सामने आ रहा था। रविवार को थाना प्रभारी राजेश द्विवेदी ने बताया कि हत्या मामले अमवा राजापुर निवासी विकास उर्फ रज्जन (भांजा)अहिरी निवासी आशुतोष व राजेंद्र कुुमार (भतीजे)को गिरफ्तार किया गया। आरोपी राजेंद्र की निशान देही पर उसके घर के पास से खून के धब्बे लगी शर्ट को बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रामबालक का खेत उनके बगल मेें है। उनकी जमीन को लेकर कई बार विवाद हो चुका था। इसी खुन्नस में उन्होंने अमरूद के पेड़ से डंडी तोड़कर उसकी पिटाई की। इससे उसकी मौत हो गई।