उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में राजापुर। घर के बाहर सड़क किनारे खेल रही मासूम को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।राजापुर थाना क्षेत्र के सिकरी निवासी लल्लू की पांच वर्षीय पुत्री अंकिता गुरुवार की दोपहर को घर के बाहर खेल रही थी। मऊ की तरफ से आई तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद वहां से जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। चाचा श्यामलाल ने बताया कि अंकिता गांव के ही आंगनबाड़ी में पढ़ती थी। वह चार बहनों व एक भाई में चौथे नंबर की थी। मां गुड्डन देवी का रो-रोकर हाल बेहाल है। शुक्रवार को पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही हे