उत्तर प्रदेश के चित्रकूट । बुखार से मासूम समेत किशोरी को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा बुखार, जुकाम, खांसी व उल्टी दस्त से पीड़ित आठ मरीज भर्ती हुए। शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के भरथौल निवासी कल्लू की 15 वर्षीय पुत्री साहिन को पिता ने शनिवार की शाम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा महोबा जिले के खन्ना निवासी धनीराम का दो वर्षीय पुत्र अंश को शनिवार की शाम को पिता ने बुखार के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।