उत्तर प्रदेश के चित्रकूट। बुखार व पेटदर्द से किशोरी समेत चार लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा बुखार, जुकाम, खांसी और उल्टी दस्त से पीड़ित 12 मरीज भर्ती कराए गए हैं। बांदा के कमासिन निवासी राजू की 14 वर्षीय पुत्री शंखी को बुखार व पेट दर्द के चलते नाना इंद्रपाल ने बुधवार की सुबह भर्ती कराया। भरतकूप क्षेत्र के भैसौंधा निवासी परदेशी (70), मऊ थाना क्षेत्र के बरिया रामनगर निवासी गनपत (65) व कर्वी के भैरों पागा निवासी गुड़िया (55) को परिजनों ने बुखार व पेट दर्द के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों सभी को मृत घोषित कर दिया।
परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर शवों को अपने घर ले गए। राजापुर थाना क्षेत्र के पियरिया माफी निवासी रघुवंश का तीन माह का पुत्र छोटू, अशोह निवासी शांतनु सिंह (40), कैलहा निवासी अमित की चार माह की बेटी नंदिनी, कर्का पड़रिया निवासी पैसुनिया (22), अगरहुंडा निवासी पन्नालाल के तीन वर्षीय पुत्र देवांश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके अलावा पहरा निवासी अभिलाषा (34), पथरा नया गांव निवासी पुनिया (42), नांदी तौरा निवासी विजय लक्ष्मी (36), मानिकपुर निवासी संतोष की 17 वर्षीय पुत्री सोनम, चकला राजरानी निवासी कमलेश (22), ममसी बुजुर्ग निवासी लवलेश (32) व कोलगदहिया निवासी रामप्रसाद (30) को बुखार, पेट दर्द, जुकाम, खांसी, बुखार व उल्टी दस्त के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।