उत्तर प्रदेश के चित्रकूट । अलग-अलग सड़क हादसों में भाई-बहन समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने एक को प्रयागराज रेफर कर दिया। मानिकपुर थाना क्षेत्र के ऐलहा बढ़ैया निवासी भाई शुभम (25) व बहन बसंती देवी (38) को लेकर बाइक से मुख्यालय आ रहे थे। जैसे ही वह रेहुंटिया गांव स्थित अंडर ब्रिज के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे बाइक सवार रेहुंटिया निवासी जगतपाल से टक्कर हो गई। जिसके चलते तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों बाइक सवारों ने हेलमेट पहना था।
चिकित्सकों ने बसंती देवी को प्रयागराज रेफर कर दिया। इसके अलावा भरतकूप थाना क्षेत्र के रसिन निवासी मुन्ना (40) व राजेंद्र (34) बाइक से मऊ बा गांव जा रहे थे। जैसे ही वह गांव के पास पहुंचे तो सामने अचानक जानवर को बचाने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों गिरकर घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाइक सवार मुन्ना ने हेलमेट नहीं पहना था।