चित्रकूट समाचार उत्तर प्रदेश के चित्रकूट मे आरके सिंह कालेज मे डॉ ने बटाया कि ज्यादा अन्ध विश्वास मे नहीं पड़ना चाहिए ग्रामीण लोगो मे ये सोच ज्यादा देखने को मिलती हे मानसिक रोगी हो साँप के काटने का रोगी ऐसे मे वो लोग झाड़फूँक का सहारा लेते हे मेडिकल इलाज का कम आरके सिंह मेडिकल कॉलेज रगौली परिसर में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. विनोद ने कहा कि मानसिक विकार से ग्रसित व्यक्ति को झाडफ़ूंक के चक्कर में न पड़कर मानसिक रोग विशेषज्ञ को दिखाकर इलाज कराना चाहिए। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में विशेषज्ञों ने जानकारी दी।
डॉ. विनोद ने बताया कि इलाज कराने से ही मानसिक बीमारियों से छुटकारा मिलेगा। मानसिक रोगियों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा मिल रही है। मानसिक रोग के लक्षण व बचाव के उपायों का प्रचार-प्रसार कराएं। बताया कि नींद न आना, तनाव, घबराहट, जीवन के प्रति निराशा, डर लगना, व्यवहार में अचानक तेजी आना आदि मानसिक रोग की देन हो सकता है। इनका चेकअप कराकर इलाज कराएं। इस दौरान डॉ. खेमचंद्र, पारुल यादव, खुशबू सिंह, अनुष्का शर्मा, पूजा पटेल, आराधना आदि मौजूद रहीं।