चित्रकूट समाचार उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले मे लोगो ने पुरानी पेंशन के लिए धारणा प्रदेर्शन किया व सरकार का विरोध भी किया हे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आवाह्न जिले के विभिन्न कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए कलेक्ट्रट परिसर में सत्याग्रह आंदोलन किया। दिए गए ज्ञापन में मांग किया है कि पुरानी पेंशन बहाली की जाए।
8 वें राष्ट्रीय वेतन आयोग का गठित किया जाए। दैनिक वेतन भोगियों को नियमित किया जाए। इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष सुरेश सिंह, जिला मंत्री राजेंद्र सिंह, गुलाब सिंह,धीरेंद्र यादव, पुष्पा मौर्य, सत्येंद्र सिंह, अशोक सिंह, लालमन सिंह व लवकुश आदि मौजूद रहे। चित्रकूट। पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांग को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कलक्टे्रट परिसर में प्रदर्शन कर विरोध जताया।प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम अभिषेक आनंद को दिया।