चित्रकूट समाचार उत्तर प्रदेश के चित्रकूट मे अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धर्मनगरी में 22 जगहों पर दीपदान चल रहा। संकीर्तन हो रहा है। सोमवार को सती अनुसुइया मंदिर व स्फटिक शिला में दीपदान किया गया। मत्तगजेंद्रनाथ मंदिर और बुंदेली सेना के द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम के तहत मठ-मंदिरों मे 22 जनवरी को दिवाली मनाने की अपील की जा रही है। दीपदान कार्यक्रम में मत्तगजेंद्रनाथ मंदिर ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप दास, बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, पुनीत तिवारी, रोहित कुमार, पुष्पराज विश्वकर्मा, युवा व्यापार मंडल के महामंत्री अंकित पहारिया, कर्वी माफी प्रधान बद्री सिंह, प्रदीप द्विवेदी, रामजी शुक्ला, अखिलेश त्रिपाठी, जगरूप पाठक आदि भक्तजन मौजूद रहे।