चित्रकूट समाचार उत्तर प्रदेश के चित्रकूट मे एक गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गयी ओर बताया जा रहा हे जच्जा बच्चा दोनों की ही डॉ की लापरवाही से जान चली गयी परिजनो का आरोप हे कि समय रहते इलाज हो जाता तो दोनों कि जान बच सकती थी चित्रकूट/शिवरामपुर। प्रसव पीड़ा होने पर गर्भवती को परिजनों ने शिवरामपुर सीएचसी में भर्ती कराया। महिला ने बच्ची को जन्म दिया। कुछ देर बाद जच्चा-बच्चा की हालत बिगड़ गई।
इस पर स्टॉफ ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में दोनों की मौत हो गई। परिजनों ने सीएचसी के डॉक्टर और स्टॉफ पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। भरतकूप थाना क्षेत्र के रौली कल्याणपुर के धनी का पुरवा निवासी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि बहू रश्मि (30)को प्रसव पीड़ा होने पर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर में भर्ती कराया। रश्मि ने बच्ची को जन्म दिया। स्टॉफ ने बताया कि बालिका सात माह की है। इस कारण वह कमजोर है। शुक्रवार को जच्चा-बच्चा की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने बताया कि कई बार स्टॉफ से इलाज के लिए कहा, लेकिन डॉक्टर व स्टॉफ ने ध्यान नहीं दिया।
शनिवार की सुबह जच्चा-बच्चा की हालत नाजुक होने पर परिजनोंं ने नाराजगी जताई तो दोनों को रेफर कर दिया। जेठ ने बताया कि आनन-फानन दोनों को निजी साधन से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। आरोप लगाया कि शिवरामपुर सीएचसी में समय से इलाज कर रेफर कर देते तो शायद दोनों की जान बच सकती थी। कहा कि इसकी शिकायत सीएमओ से करेंगे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया पुलिस मामले की जांच कर रही हे पुलिस मामले कि जांच कर रही हे