उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के मानिकपुर। अखिल भारतीय प्रधान संगठन के आह्वान पर मानिकपुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने गोशालाओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम रामजन्म यादव को ज्ञापन सौंपा। बकाया भुगतान कराने की मांग की सौंपे गए ज्ञापन मेंं कहा कि कई माह से गोशालाओं का भुगतान नहीं मिला।
चारे भूसे की समस्या हो रही है। इससे प्रधान अपने घर की पूंजी से गोशाला चलाने को मजबूर हैं। कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके बाद भी गोशाला का संचालन करने के लिए धनराशि नहीं दी गई, यदि समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो प्रधान गोशाला का संचालन बंद कर देंगे। इस मौके पर प्रधान गुड्डा पटेल, निहारिका सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, ऊषा सिंह, गीता देवी, प्रदीप सिंह, पप्पी देवी, सूर्यभान सिंह, राजकुमार, ननकी देवी, आनंद सिंह, राम निवास व रघुनंदन आदि मौजूद रहे।