उत्तर प्रदेश के चित्रकूट। सदर कोतवाली क्षेत्र के लौढिय़ा खुर्द गांव में शनिवार की रात को अज्ञात लोगों ने मजदूर की पीटकर हत्या कर दी। रविवार की सुबह जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ सिटी हर्ष पांडेय, कोतवाली प्रभारी गुलाब चंद्र त्रिपाठी, फॉरेंसिंह टीम व डाग स्क्वायड की टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। घटनास्थल पर खून से लथपथ डंडा व साइकिल पड़ी मिली है। मृतक के चाचा की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना शनिवार की रात्रि कर्वी कोतवाली अंतर्गत लौढिय़ा खुर्द गांव से 800 मीटर दूर पुरवा में हुई।लौढिय़ा खुर्द गांव निवासी बाबा हरिश्चंद्र व चाचा अवध नरेश ने बताया कि शनिवार की रात आलोक कुमार उर्फ छोटू (27) अपने घर में था। उसके पास रात लगभग नौ बजे किसी ने फोन करके पुरवा में आने को कहा। जिसके चलते वह साइकिल से पुरवा में गया था। घर में उसकी मां विद्यादेवी व पत्नी सावित्री ने रात में जाने से रोका तो उसने कहा कि बस कुछ देर में वह आ रहा है।घर से लगभग 800 मीटर दूर पुरवा में कई युवकों के साथ शराब की पार्टी हुई। इसके बाद घर लौटते समय लगभग 100 मीटर दूर पर उसे आरोपियों ने साइकिल से उतारकर झाडिय़ों की ओर ले गए और डंडे से पीट पीट कर मृत समझकर उसे छोडकर भाग गए। भागते समय हत्यारोपी उसका मोबाइल अपने साथ ले गए।पुलिस मामले की जांच कर रही हे