उत्तर प्रदेश के चित्रकूट । खेत में बकरी चराने के विरोध में किसान को दंबगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसके चलते किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल किसान की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मेडिकल परीक्षण कराया। रैपुरा थाना क्षेत्र बसिंघा गांव निवासी किसान सुधीर कुमार श्रीवास्तव (35) ने बताया कि सोमवार की शाम को गांव के दो लोग उसके खेत में बकरी चरा रहे थे। उसने इसका विरोध किया तो उसे लाठी डंडो से पीटकर घायल कर दिया। पीडि़त ने थाने में तहरीर दी। इस संबंध में रैपुरा थाना प्रभारी शैलेंद्र चंद्र पांडेय ने बताया कि किसान का मेडिकल परीक्षण कराकर मामला दर्ज किया गया है। दो आरोपी अभी फरार हैं।