उत्तर प्रदेश के चित्रकूट दिवाली पर्व त्योहार नजदीक आते ही कपड़ों की दुकानों में रौनक बढ़ गई है। जहां पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही हैं। महिलाएं साडिय़ां खरीद रही तो युवतियां लहंगा चुनरी के साथ ही प्लाजो सेट खरीद रही हैं। युवा कोट पैंट की मांग कर रहे हैं। दिवाली पर्व को देखते हुए पहले से ही दुकानदारों ने माल भर लिया है।
इसमेें ग्राहकों की पसंद के हिसाब से दुकानदार कपड़े लाए हैं। उन्हें उम्मीद है कि धनतेरस व दिवाली पर्व में कपड़ों की जमकर खरीदारी होगी। रेडीमेड कपड़ों की भी बिक्री बढ़ गई है। अपने बच्चों के लिए नई डिजाइन के कपड़े खरीद रहीं है। इससे दुकानों की बिक्री बढ़ गई है। दुकानदार बिक्की आसवानी, जैकी छबलानी, अजय गुप्ता ने बताया कि दिवाली के पर्व को देखते हुए उन्होंने ग्राहकों को 5 से 10 प्रतिशत की छूट भी दे रखी है। इस बार कुछ अधिक ग्राहक आ रहे है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के भी शामिल हैं।