उत्तर प्रदेश के चित्रकूट मानिकपुर मारकुंडी थाना क्षेत्र के छेरिहा खुर्द गांव के पास रिश्तेदार के साथ ससुराल से लौट रहे बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गए। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होते ही परिवारीजनों में कोहराम मच गया।गाढ़ा कटरा शंकरगढ़ जिला प्रयागराज निवासी मदनलाल (38) अपनी ससुराल छेरिछा खुर्द गांव आए थे। रविवार की शाम वह रिश्तेदार के साथ बाइक से वापस जा रहे थे। छेरिहा खुर्द गांव से तीन किमी आगे काली देवी मंदिर के पास अचानक आंधी आ गई। इससे उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह डिवाइडर से टकराकर घायल हो गए। मदनलाल की मौके पर ही मौत हो गई। रिश्तेदार ने हेलमेट पहना था, उसे हल्की चोटें आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।
भतीजे राकेश कुमार ने बताया कि उनके दो पुत्र व चार पुत्रियां है। मां सुमित्रा देवी का रो-रोकर हाल बेहाल है। वह शंकरगढ़ में चाय-पान की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे पुलिस मामले की जांच कर रही हे